काली हरिद्वार। हरिद्वार नगरी से चार बार के विधायक मदन कौशिक हर 5 साल में उत्तराखंड की राजनीति की दुनिया के किंग मेकर बनकर उभरे हैं। जिन्होंने हरिद्वार का परचम हर जगह लहराया है। हरिद्वार में जिनको राजनीति का पुरोधा कहा जाता था। वह भी मदन कौशिक के सामने टिक नहीं पाए। अब सन 2022 में कितना जनता का प्यार मिलता है यह तो वैलेंटाइन डे के दिन ही पता चलेगा।
