काली हरिद्वार। उत्तराखंड में अपने वर्चस्व को तलाश रही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें उन्होंने 18 प्रत्याशी घोषित किए हैं जिसमें लक्सर विधानसभा से पूर्व सांसद डॉक्टर भगवान दास को बनाया है, वही हरिद्वार विधानसभा से डॉ सरिता अग्रवाल, रानीपुर विधानसभा से राव अखलाक, ज्वालापुर से सनातन सोनकर, भगवानपुर से विशंभर सिंह, नरेंद्र नगर से वीरेंद्र सिंह, धनोल्टी से आजाद शाह, सहसपुर से अमित कुमार यादव, डोईवाला से अनुराग कुकरेती, मंसूरी के संजय , लोहाघाट से निसार खान, लाल कुआं से मनोज पांडे, भीमताल से विक्रम सिंह, रामनगर से अब्दुल गफ्फार, रुद्रपुर से सत्यपाल ठुकराल, नानकमत्ता से हजूरा सिंह राणा को प्रत्याशी बनाया गया है
