अभिनव बंसल हरिद्वार।बजरंगदल हरिद्वार के द्वारा विद्या मंदिर सेक्टर 2 में एक विशाल सभा के बाद शौर्य संचलन का आयोजन किया गया,जिसमे लगभग तीन हजार कार्यकर्ता मौजूद रहे,इस दौरान कार्यक्रम में प्रान्त संयोजक अनुज वालिया जी ने बताया कि इस वर्ष एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा हैं, जिसमे कई बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने और सन्तों ने अपना बलिदान दिया हैं,500 वर्षो के बाद हिन्दू समाज के माथे पर लगा कलंक मिटने के बाद राम मंदिर का निर्माण हम सबके लिए शौर्य का विषय हैं, कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी प्राची ने कहा कि अभी तो केवल राम मंदिर का निर्माण चल रहा हैं, जल्दी ही मथुरा,काशी में भी भव्य मंदिर बनेगा,कार्यक्रम में उपस्थित रहे महामंडलेश्वर रूपेंद्र जी महाराज जी ने कहा कि बजरंगदल के कार्यकर्ता आज हिन्दू समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर विनोद आर्य विभाग मंत्री विहिप शिवप्रशाद त्यागी,प्रान्त बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान,विभाग संयोजक नवीन तेश्वर,जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी,जिला संयोजक जिवेन्द्र तोमर,रोहित शास्त्री,रोहित चौधरी,अमित मुलतानिया,रजत दिवाकर,हिमांशु सैनी,नितीश वालिया,बादल चौधरी,कुलदीप जी,विवेक त्यागी आदि उपस्थित रहे
Related Articles
जब धर्मनगरी हरिद्वार में आए था कुदरत का फरिश्ता अभिनेता सोनू सूद, भंडारे में नीचे बैठ किया था भोजन और हरिद्वार के इस पत्रकार से की थी मुलाकात
काली हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार मैं जब आया था कुछ समय पहले कुदरत का फरिश्ता फिल्मी दुनिया का सितारा सोनू सूद । कोई सोनू को सुपरमैन कह कर बुलाता है तो कोई कुदरत का फरिश्ता। कोरोना महामारी में जिस प्रकार आम लोगों की मदद की है । वह कुदरत के फरिश्ते से कम नहीं। दबंग जैसी […]
सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो अवश्य लगाएं।
आप सभी की सहभागिता राष्ट्रीय पटल पर हमारे प्रदेश की पहचान को और भी सशक्त बनाएगी। उत्तराखण्ड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 10,000 खिलाड़ी देवभूमि आ रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि हमारी ‘अतिथि देवो भवः’ की संस्कृति का […]
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में सीसीआर में बैठक ली
उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में सीसीआर में बैठक ली। बैठक में उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने कहा कि हरिद्वार कोरिडोर से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहे और और […]