संवाददाता मंसूरी। बाँलीव़ुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ कैंपटी रोङ स्थित माता संतूला देवी मंदिर पहुंची और मां के दर्शन कर पूजा कराई , इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने पति के साथ मां संतूला देवी की पिंडी पूजा कर परिवार की कुशलता की कामना की । मंदिर में शिल्पा शेट्टी को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंची,मंदिर में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा करीब बीस मिनट तक रुके और मंदिर में श्रद्वालुओं की भीङ देखकर वापस चले गए।
कैंपटी रोङ स्थित सिद्वपीठ मां संतूला देवी मंदिर में बाँलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने मां संतुला देवी की दर्शन किए और पूजा पाठ किया। मंदिर के पुजारी पंडित रोहित प्रसाद मिश्रा ने कहा कि मंदिर में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पहुंचे और मां संतूला देवी के दर्शन कर पूजा पाठ कराया ,बताया कि शिल्पा शेट्टी ने अपने पति के साथ माता संतूला देवी की पिंडी पूजा भी कराई, साथ ही मंदिर के आसपास क्षेत्र का भ्रमण किया।बताया कि करीब बीस मिनट तक दोनो मंदिर परिसर में रुके , बताया कि शिल्पा शेट्टी मंदिर में बारह बजे के आसपास पहुंची थी। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई, लेकिन ज्यादा भीङ देखकर शिल्पा शेट्टी मंदिर से वापस चले गए। इधर शिल्पा शेट्टी ने कैंपटी रोङ स्थित एक पांच सितारा होटल में बैठ कर एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया, जिसमें शिल्पा शेट्टी जलेबी और रबङी खा रही और शिल्पा शेट्टी वीडियों में कह रही है कि ठंडी ठंडी मौसम में रबङी और जलेबी खाने का अपना ही मजा है,