देवा हरिद्वार। जिला पंचायत की बेशकीमती जमीन पर क्लोनाइजर की ओर से अवैध रूप
से कब्जा करने के प्रयास की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने भराव का काम
रुकवा दिया। आरोपितों को जिला पंचायत कार्यालय में तलब किया है।
चुनाव के दौरान धनौरी रोड पर एक क्लोजनर ने सड़क और अपनी भूमि के बीच में
स्थित जिला पंचायत की भूमि पर बालू रेत डालकर समतलीकरण कर लिया। जमीन पर
कब्जा करने का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा था। क्लोजनर अधिकारियों के
चुनाव में व्यस्त होने का फायदा उठाकर आराम से जिला पंचायत की भूमि में
भराव कर समतलीकरण कर रहा था। शनिवार को देर शाम जिला पंचायत के जेई
उज्ज्वल चौहान और प्रधान लिपिक नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर काम भराव
के कार्य को बंद कराया। क्लोजनर को कागजातों सहित अपने कार्यालय बुलाया
है। तब तक क्लोजनर को काम बंद करने को कहा गया है। वहीं, वन विभाग पहले
ही क्लोजनर सहित चार लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन से बिना अनुमति पेड़
काटने का मुकदमा वन अधिनियम में दर्ज कर चुका है। बहादराबाद वन चौकी के
दारोगा नंद किशोर पांडेय ने बताया की चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
किया है। भराव कर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर की गयी है। जिला पंचायत
के अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि पूरे मामले की
जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की
जाएगी।