मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर भी कई फीट बर्फ
साधना में लीन ललित रामदास जी महाराज
फोटो —
रुद्रप्रयाग। भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ मंदिर पसिर छह फीट से अधिक बर्फ से ढका है। साथ ही मंदिर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है, जिसे पिघलने में कई दिन लग सकते हैं। संत ललित रामदास जी महाराज अपने भक्तों के साथ साधना में लीन हैं।
केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ हो रखा है। लेकिन यहां पिछले तीन माह से चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर फैली हुई है। मंगलवार को केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के वीडियो व फोटो में नजर आ रहा है कि वहां 6 से 8 फीट तक बर्फ मौजूद है। मंदिर परिसर व मंदिर मार्ग बर्फ से ढका हुआ है। साथ ही आसपास के भवनों के चारों तरफ भी बर्फ की मोटी दीवार सी बनी हुई है। शीतकाल से केदारपुरी में ललित रामदास जी महाराज अपने कुछ भक्तों के साथ साधना में लीन हैं। इधर, केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर डीडीएमए के मजदूर बर्फ साफ करने में जुटे हुए हैं।