उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला के वार्ड नंबर 1 व 2 की कई कालोनी में सीवर लाइन बिछाने को लेकर हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा जी को ज्ञापन दिया व मेयर अनिता शर्मा जी से शासन को बोल कर जल्द से जल्द गायत्री विहार, गंगोत्री विहार, सत्यम विहार, भारत माता पुरम, श्रदा पुरम, गरीबदासीय पुरम, जसविंदर इंक्लेव इन कालोनियों सीवर बिछाने के लिए कहा।
