सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन द्वारा पूरे देश मे चलाई जा रही तिरंगा यात्रा का समापन रविवार को हर की पौडी घाट पर हाथों मे तिरंगा लेकर गंगा आरती करके किया गया साथ ही देश और विदेश से आये संगठन के सभी राष्ट्र भक्तो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी लंबी उम्र के लिए माँ गंगा से प्रार्थना की। कार्यक्रम का शुभारंभ वी आई पी घाट पर आयोजित स्वागत समारोह से हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए लोगो को सम्मानित किया। वी आई पी घाट से हर की पौडी तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिंद की गूँज से हर की पौडी घाट गुंजाएमान हो उठा। बच्चे, युवा,बुजुर्ग सभी हाथों मे तिरंगा लेकर तीन रंगो की छटा बिखेरते नज़र आये। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की राष्ट्र निर्माण के यज्ञ मे देश की जनता को भी भागीदारी निभानी पड़ेगी। हम भारत के लोगो के मन मे राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव न केवल होना चाहिए बल्कि वह दिखना भी चाहिए। संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा की कोई भी राष्ट्र भक्त तभी सबल और सफल हो सकता है जब वहाँ के लोग एकजुट होकर समस्याओं के निदान मे सहायक बनते हैं। कार्यक्रम मे मुख्यातिथि स्वामी नारायण गुरुकुल गुजरात के प्रमुख कपिल स्वामी, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी जी महाराज, महिला मोर्चा भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महामंत्री गिरीश पाठक ने राष्ट्र जीवन की स्पंदन गंगा, राष्ट्रध्वज तिरंगा और वीर जवानो का सम्मान करने की अपील की। कार्य क्रम मे मुख्य रूप से संगठन महामंत्री सच्चिदानंद शर्मा, प्रभारी गिरीश पाठक, राम स्वामी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, देवेश गौतम जन संपर्क अधिकारी मेयर हरिद्वार, शीला चौहान, आनंद बिष्ट, सरिता कंडियाल, पंकज धीमान, बीना देवी व अन्य प्रदेशो से आये संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Chief Secretary Radha Raturi has decided to hold regular review meetings every month with the departments related to House of Himalaya.
Plans are being made to open stores of House of Himalaya, which is emerging as the biggest umbrella brand for processing/packaging/branding of local products of Uttarakhand, in Connaught Place and other main places of New Delhi soon. NDMC has given its consent in this regard. To speed up the work of House of Himalaya, Chief […]
बैंक इफेक्टिव मॉनिटरिंग प्लान बनाकर सीडी रेश्यो अनुपात बढ़ाएं
वित्त सचिव श्री दिलीप जावलकर ने सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक ली। इस दौरान वित्त सचिव ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो अनुपात कम है, वे बैंक इफेक्टिव मॉनिटरिंग प्लान बनाकर सीडी रेश्यो अनुपात बढ़ाएं। बैठक में वित्त सचिव ने लोगों को सुविधाजनक, सुरक्षित और इफेक्टिव डिजिटल बैंकिंग सुविधा […]
लोकसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार होगा हरिद्वार का रुड़की भाजपा कार्यालय, मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
मेरा हरिद्वार संवाददातालोकसभा चुनाव से पहले प्रगति जिले में भाजपा कार्यालय तैयार होगा जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने रूड़की क्षेत्र के लिए तीन घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि रूड़की के पठानपुरा […]