हरिद्वार। भेल मे लगभग 55 वर्षो से विभिन्न सेक्टर मे रामलीलाओं का मंचन भेल कर्मचरिओं और उनके बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं धर्म के सवर्धन के लिए भेल के कर्मचारी ही करते आ रहे है। जिसमे भेल प्रबंधन का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। यहाँ तक कि दशहरा मेले मे रावण के पुतले के लिए आर्थिक सहयोग किया जाता रहा है। वहीं कुछ वर्षों तक भेल प्रबंधन ने स्टेडियम मे दशहरा मेला भी आयोजित किया।लेकिन पिछले कुछ अरसे से भेल प्रबंधन ने हाथ खीच लिए है। सहयोग तो दूर की बात अब तो यह आलम है कुछ सिरफिरे अधिकारियों के संपदा विभाग मे आने से राम लीला समितिओं से राम लीला मैदान का किराया तक वसूलने की योजना को अंजाम देने के प्रयास किये जा रहे है। जिन रामलीलाओं को धर्म संस्कृति के बढ़ावे के लिए किया जा रहा था उनका भेल प्रबंधन व्यवसायीकारण करने पर तुला हुआ है। अभी हाल ही मे संपदा विभाग के एक डी जी एम की मिली भगत से सेक्टर चार की राम लीला समिति को दरकिनार करते हुए शहर के माफियाओं से मिल दशरहा मेले का बिना समाचार पत्र मे टेंडर निकाले। और गुपचुप तरीके पोने तीन लाख मे ठेका दे दिया जबकि भेल मे ई टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है। भेल प्रबंधन के इस काले कारनामे से भृष्टाचार की बू आ रही है। और भेल के एक उच्च अधिकारी की भूमिका से भी इंकार नही किया जा सकता।भेल के संपदा विभाग का उक्त अधिकारी अब सेक्टर एक राम लीला समिति पर दबाव बना रहा कि वह सेक्टर का दशरहा मेला भेल प्रबंधन के हवाले कर दे ताकि संपदा विभाग का अधिकारी वारेन्यारे कर सके। वहीं सेक्टर एक राम लीला के अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने कहा है कि भेल की इस कारगुजरी को वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड सरकार ने रामलीला को प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सहायताएं भी दी थी। ताकि राम लीला की परंपरा जिंदा रहे। कुछ धर्म प्रेमियों ने अपने नाम न छापने की शर्त पर बताया की भेल का कथित अधिकारी अपनी मनमानी कर रहा है और हिंदू धर्म को नीचा दिखा रहा है।समिति के अध्यक्ष द्वारा भगवा सेना और बजरंग दल से संपर्क कर राम के विरोधी अधिकारी के विरुध मोर्चा खोलने की भी बात सामने आ रही है।भेल अपनी 55 वर्ष पुरानी परंपराओं को भूल रहा है। यह भी मजे की बात है कि भेल कर्मचारियों के लिए की जा रही रामलीला जो कि घर घर चंदा मांग कर एकत्र राशि से की जाती। ऐसे मे भेल प्रबंधन का समितिओं से धन की इच्छा करना उचित नही।
Related Articles
इंटर कॉलेज हरिद्वार में आज मैत्री मैच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
ज्वालापुर इंटर कॉलेज हरिद्वार मैं आज मैत्री मैच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मोनिक धवन के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको अनुशासन के साथ खेल में अभ्यास करने […]
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में संचालित बाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयनमें में तेजी लाई जाए
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बाह्य सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में संचालित बाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयनमें में तेजी लाई जाए। जो परियोनाएं केन्द्र स्तर पर गतिमान हैं, उनमें तेजी लाने के लिए केन्द्र स्तर पर अच्छी तरह पैरवी हो सके, संबंधित विभागों द्वारा […]
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवादल ने किया प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवादल ने किया प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू। हरीद्वार। प्रदेश भाजपा सरकार की निरंकुशता के चलते बेलगाम अफसरशाही के क्रम में निरंतर बड़ रहे भ्रष्ट्राचार को लेकर एवं वर्तमान में विद्युत वितरण खण्ड बाजपुर के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता पर ठेकेदार के साथ मिल कर बिना […]





