सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब के तत्वाधान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून में तृतीय अंतर विभागीय सचिवालय एथलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ओलंपियन श्री मनीष रावत ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स मीट 2024 में 18 शासकीय विभागों के 200 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग की टीम 18 गोल्ड मेडल जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनी। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रीता कॉल, मुख्य सलाहकार श्री जीवन सिंह बिष्ट, संरक्षक श्री देवेंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश घींगा, कार्यालय सचिव श्री सुभाष लोहनी, निधि समेत कई लोग मौजूद रहे।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री सुनील लखेडा, उपाध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्यूली, महासचिव श्री राकेश जोशी, संयुक्त सचिव श्री रणजीत रावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
हरिद्वार में महिला की हत्या के बाद ग्रामीणों ने महिला का शव रखकर दिया धरना, हंगामा(देखें वीडियो)
काली हरिद्वार । हरिद्वार के गांव कोटा मुरादनगर में हुई महिला की हत्या के बाद ग्रामीणों ने बहादराबाद के दौलतपुर गांव में महिला का शव रखकर सड़क पर ही जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मांग कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करो। शुक्रवार को हत्या के बाद दीपा का पोस्टमार्टम कराया गया था। शव मिलने […]
बच्चों में कुपोषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जच्चा और बच्चा दोनों का स्वस्थ रहना जरूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों में कुपोषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जच्चा और बच्चा दोनों का स्वस्थ रहना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और एएनएम के […]