उत्तरी हरिद्वार स्थित गैस एजेंसी के हॉकर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है । बताया जा रहा है यह खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सिलेंडर में गैस कम करते थे । जिसकी वीडियो युवक बनाने लगा उससे हाथापाई करने लगे । मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिर बाट माप विभाग क्यों सोया हुआ है। पहले भी कांग्रेसी पार्षद अनुज सिंह ने ऐसा मामला पकड़ा था ।
![](https://meraharidwar.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_22062021_134829_6_x_4_inch.jpg)