हरिद्वार के शंकर आश्रम के पास लेम्बोर्गिनी कंपनी की लग्जरी कार को देख आने जाने वाले लोगों के कर्म थम गए। सोमवार सुबह 11 बजे लग्जरियस कार को देख भीड़ लग गई । युवाओं ने कार के साथ सेल्फी ली बताया जा रहा है इसका कीमत करोड़ों में है। सोशल मीडिया पर इस कार की फोटो जमकर वायरल हुई।
