Breaking Uttarkhand city news CM Local News News TV special news Special Reports

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ थीम पर रक्तदान शिविर एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के आह्वान और दून मेडिकल कॉलेज के सहयोग से 22 सितम्बर 2025 को राज्य सचिवालय परिसर स्थित अब्दुल कलाम भवन में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ थीम पर रक्तदान शिविर एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखण्ड मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन प्रातः 10:30 बजे करेंगे।

वर्तमान में प्रदेश में आई भयंकर आपदा और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि हर संभव राहत और स्वास्थ्य सहयोग प्रभावित परिवारों तक पहुँचे। इसी कड़ी में सचिवालय संघ और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल समाज को संवेदना और सहयोग का सशक्त संदेश देगी। “एक यूनिट रक्तदान-एक महानदान” की भावना से यह शिविर जीवन बचाने का अभियान बनेगा।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। वर्तमान आपदा की घड़ी में रक्तदान सबसे बड़ा सहयोग है। प्रत्येक यूनिट रक्त किसी न किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे, ताकि सचिवालय परिवार और आने वाले आमजन को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हों।

स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार से मिलने वाले सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुनील लखेड़ा व महासचिव राकेश जोशी सहित सचिवालय संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य पखवाड़े के नोडल अधिकारी डॉ बिमलेश जोशी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *