शहीदों के बलिदान के बाद मिली देश को आजादी:- आईएएस अंशुल सिंह
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कार्यालय परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, सभी को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने देशभक्ति के गीत गाकर समा बांध दिया। एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि शहीदों के बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है। कहा कि सरकार जनता के लिए विकास कार्य कर ही रही है। जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण करें। जैसे की सफाई, पानी की बर्बादी न करें। अपने घरों में पौधारोपण करें। छोटी-छोटी चीजों से ही देश को और बेहतर बनाने का कार्य करने में योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से आजादी की खातिर देशवासियों ने बड़ी कीमत चुकाई है। हमें आजादी के पर्व को पूरे धूमधाम से मनाना है। साथ ही देश के विकास में अपना पूर्ण योगदान देना है। विभाग की मुख्य वित्त अधिकारी नीतू भंडारी ने कहा कि आजादी के समय हुए बंटवारे में लाखों लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। ऐसे बलिदानियों ने प्राणों की आहूति देकर देश को आजादी दिलाई है। हम उन सभी को नमन करते हैं। 200 साल तक अंग्रेजों ने देश को गुलाम बनाए रखा, लेकिन महान स्वतंत्रता सेनानियों के साहस के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए और देश को आजाद करते हुए अंग्रेजों को भगा दिया। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से ही आज हम आजाद देश में खुले में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर माधवानंद जोशी, टीपी नौटियाल, अनुज सैनी, रोहित कुमार वर्मा, रोहित, ललित कुमार, वंदना, ममता, सरिता, नीतू पाल, राघव, रामपाल, शिवम कुमार, सुनील आदि उपस्थित रहे।