Arts & Culture Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

स्पर्श गंगा राष्ट्रीय संयोजिका डॉ० आरूषि निशंक ने एनएसएस अधिकारियों को किया सम्मानित

स्पर्श गंगा की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला एवम सामाजिक छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाओ एनएसएस अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ० एस पी सिंह ने एनएसएस के विभिन्न आयामों को कार्यक्रम अधिकारियों से सामने रखा। उन्होंने गंगा सेवा मुहिम से जुड़ने का आह्वाहन किया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डॉ० आरुषि निशंक ने स्पर्श गंगा के बारे में बताया और गंगा सेवा से जुड़कर राष्ट्र सेवा से जुड़ने का आह्वाहन किया। सम्मान समारोह के विशिष्ठ अतिथि के रूप में रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए गंगा सफाई अभियान में वृहद रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। गंगा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक दीवान सिंह किरार ने बताया कि गंगा की सफाई ही राष्ट्र सेवा है। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि हम सबका मिशन है कि गंगा की सेवा विभिन्न माध्यमों से कैसे की सकती है । उन्होंने बताया जिसमे गंगा घाटों की सफाई, गंगा को प्रदूषण मुक्त, प्लास्टिक मुक्त के लिए प्रयास करने की आवश्कता है। केशवम माधवम गौशाला के अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने गौसेवा और गंगा सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में बताया। कार्यशाला के संयोजन स्पर्श गंगा की जिला संयोजिका रीता चमोली ने किया। कार्यक्रम में स्पर्श गंगा से मनु रावत , गंगा परिवार के मानसिंह राजपूत, करतार सिंह, अनिल राजपूत, प्रधानाचार्य डॉ० घनश्याम गुप्ता, मनोज कुमार कपिल, पूनम राणा, प्रबंधक संजय चौहान , गुरुकुल कांगड़ी से डॉ० जे आर मीना, डॉ० संगीता मदान, डॉ० मयंक पोखरियाल, गौरव कुमार। आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *