राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने व्यापारी आयोग की माँग को ले कर एक आम सभा का आयोजन रेलवे फ़टाक स्तिथ जिला कार्यालय के सभागार मे किया साथ ही निर्णय लिया गया की प्रदेश के सभी जिलो मे ये आम सभा का आयोजन किया जाएगा
आम सभा मे मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल व्यापारी हितो मे सदा संघर्ष करता है साथ ही व्यापारी प्रदेश ही नही देश की आर्थिक रीढ़ माना जाता है और व्यापारी को उनका हक़ व्यापारी आयोग मिलना ही चाहिए संत समाज अच्छे कार्य मे हमेशा आगे बढ़ कर आशीर्वाद देता है और व्यापारी आयोग के लिए भी हम सरकार से वार्ता करेंगे साथ ही उन्होंने कहा की ये शांतिपूर्ण आयोजन कर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने एक सन्देश भी दिया है की सड़को पर जाम या हंगामा कर के ही नही एक अच्छे तरीक़े से भी अपनी बात रखी जा सकती है उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा की व्यापारी के हित के साथ साथ समाज के गरीब और वांछितो के लिए भी कार्य करते रहना चाहिए
आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सरकार से समस्याओ के निवारण के लिए एक सेतु के रूप मे कई वर्षों से व्यापारी आयोग की माँग करता आ रहा है सरकार ने अनेक वर्गों के लिए इस प्रकार के आयोग बनाए हुए है हम भी चाहते है की व्यापारी अपनी समस्याओ के लिए बार बार धरने प्रदर्शन ना कर एक ऐसे मंच पर अपनी बात रखे जो सीधे सरकार तक पहुँचा सके चौधरी ने कहा की आयोग की माँग को ले कर हर जिले मे ये आम सभा की जाएगी अगली आम सभा हल्द्वानी मे आयोजित की जाएगी हम व्यापारी से आवाहन करते है की वो इस प्रकार से हर जिले में हमको सहयोग करे हम व्यापारी आयोग बनवा कर ही दम लेगे
आम सभा की अध्यक्ष जिला अध्यक्ष विनीत धिमान व संचालन सुदीश श्रोत्रीय ने करते हुए की की आयोग से सरकार और व्यापारी का टकराव होना बंद हो जाएगा और व्यापारी प्रदेश के विकास मे और अच्छे से सरकार का साथ से पाएगा साथ ही सरकार भी व्यापारी की समस्याओं को समझ पाएगी
आम सभा मे मुख्य रूप से जिला सचिव विशाल माथुर जिला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल जिला सचिव भारत तलुजा महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल अध्यक्ष बहदराबाद अनिल कथूरिया जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही परशुराम आखाड़ा अध्यक्ष अधीर कोशिक महासचिव ब्राह्मण सभा पदम शर्मा समाज सेविका मिनी पूरी व डॉ कंचन तनेज़ा जिला उपाध्यक्ष जिला महामंत्री एड सागर कुमार संगीता बंसल शहर महामंत्री मृतुंजय अग्रवाल शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर शहर अध्यक्ष लक्सर राजेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष पुनीत गोयल जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी जिला महामंत्री संजय सिन्हा पुष्पेन्द्र गुप्ता अरविंद कुमार भुवनेश राणा गौरव कोशिक महेन्द्र शर्मा व संजीव कुमार आदि सैकडो व्यापारी उपस्तिथ रहे