Arts & Culture Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

ऋषिकुल मीडिया सेंटर में स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों का किया नमन

ऋषिकुल मीडिया सेंटर में स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों का किया नमन स्वामी आलोक गिरी महाराज ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

हरिद्वार। मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऋषिकुल स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया गया। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने ध्वजारोहण कर सभी देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। मीडिया सेंटर कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर स्वामी आलोक गिरी ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है। देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले बलिदानी योद्धाओं को हमेशा नमन किया जाएगा। भारत के इतिहास में शहीद महान वीर सपूत शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, अशफाक उल्ला खान, रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान वीरांे की शहादत को देश का बच्चा-बच्चा स्मरण करता रहेगा। कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्था है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बनकर संपूर्ण जगत का मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर क्रीड़ा भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष चंदन सैनी ने कहा कि भारत की आजादी में वीर महान सपूतों का बलिदान कभी भूलाया नहीं जा सकता है। युवाओं को ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। क्राफ्ट को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की है। इस अवसर पर गौरव कुमार, विक्की सैनी, पीयूष चौहान, अनुभव बंसल, दीपक चौहान, संतोष कुमार, समाजसेवी कमल राजपूत, तनु कुमार, कृष्ण लाल प्रजापति, बिट्टू कुमार, विनय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *