हरिद्वार। धर्मनगरी में बड़ी रामलीला के नाम से विख्यात श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच पर रामजन्म की लीला का भव्य मंचन कर सम्पूर्ण समाज में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण का संचार किया तथा भारत को अतीत से गौरवान्वित करने वाले दशरथ दरबार, विष्णु लोक एवं इन्द्र दरबार की अद्भुत छटा और संस्कृति ने दर्शकों का मन मोह लिया। श्रीरामलीला कमेटी ने रंगमंच के चौथे रंगमंच पर दिखाया कि जब असुर एवं अभिमानियों के बढ़ने से धर्म की हानि होती है तो भगवान स्वयं अवतरित होकर लोक कल्याण करते हैं और राक्षसों के अत्याचार से व्यथित होकर पृथ्वी नारद को साथ लेकर जब देवराज इन्द्र के दरबार में गयी तो इन्द्र ने सभी देवताओं के साथ क्षीर सागर में श्रीहरि नारायण से प्रार्थना की। श्रीहरि ने स्वयं यह घोषणा की कि वे शीघ्र ही धराधाम पर अवतरित होकर दुष्प्रवृत्तियों का दमन करेंगे। विधि का विधान ही था कि अयोध्या के राजा दशरथ को वृद्घा अवस्था पर जाने से राजसत्ता के संचालन के लिए पुत्र की चाहत हुई श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच से भारत की उस संस्कृति का दर्शन कराया जिसमें यज्ञ एवं अनुष्ठान के माध्यम से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है और श्रृंगी ऋषि ने यज्ञ कर उसके प्रसाद से ही राजा दशरथ को चार पुत्रों का पिता बनने का सौभाग्य प्रदान किया। रंगमंच पर बधाई गीतों के साथ श्रीरामजन्म की खुशियां मनायी गयीं तथा आयोजकों ने भगवान श्रीराम के दिव्य स्वरुप की आरती उतार कर विश्व कल्याण की कामना की। विष्णु का अभिनय साहिल मोदी ने दशरथ का अभिनय संजीव गिरी, पवन का अभिनय राघव चौधरी, वरुण का अभिनय अंकित ठाकुर कलाकार आदि ने किया। रंगमंच का संचालन विनय सिंघल एवं डॉ. संदीप कपूर ने संयुक्त रुप से किया। अतिथियों का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सुनील भसीन वीरेंद्र चड्डा, रविकांत अग्रवाल, महाराज किशन सेठ, रविंद्र अग्रवाल भगवत शर्मा ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, कन्हैया खेवड़िया, दर्पण चढ़ा, मनोज बेदी, रमेश खन्ना सुरेंद्र अरोड़ा आदि मुख्य रूप से थे
