नई दिल्ली से उत्तराखण्ड वापस लौटते ही देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। भोजन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दौरान खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर अनेक राज्यों से आए खिलाड़ियों से बात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
हमारी सरकार द्वारा खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है। हमारा प्रयास है कि देश भर के सभी खिलाड़ी देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।