Breaking Uttarkhand

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता चौहान को किया सम्मानित

हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय एशिया एग्री होर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का समापन रविवार को हो गया है।वाइब्रेट इंडिया भारती मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों की करीब 180 एमएसएमई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने स्टाल्स लगाए गए। बड़ी संख्या में लोगों ने कृषि बागवानी के साथ ही ऑर्गेनिक और आयुर्वेद उत्पादों के बारे में जानकारी ली।बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने स्टाल्स जाकर उत्पादों के बारे में जानकारी ली। उन्होनें कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। इस विजन को सार्थक भी किया जा रहा ह कहा कि प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया और स्किल्ड इंडिया की झलक भी देखने को मिली है। भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन में भी स्थानीय प्रोडक्ट की झलक देश दुनिया को दिखाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता चौहान, रेखा चौहान और भी आंगनबाड़ियों को सम्मानित किया। भारत बालियान ने कहा कि प्रदर्शनी में कंपनियों की ओर से लगाए गए स्टाल्स की अच्छी सराहना हुई है। उनका प्रयास रहेगा कि आगे भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और भी बड़े स्वरूप में प्रदर्शनी लगाए। ऐसी प्रदर्शनियों के जरिए जहां एक ओर स्थानीय उत्पादों को बेहतर मार्केट वैल्यू मिलती है। दूसरी और महिलाओं और युवकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *