हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय एशिया एग्री होर्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का समापन रविवार को हो गया है।वाइब्रेट इंडिया भारती मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों की करीब 180 एमएसएमई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने स्टाल्स लगाए गए। बड़ी संख्या में लोगों ने कृषि बागवानी के साथ ही ऑर्गेनिक और आयुर्वेद उत्पादों के बारे में जानकारी ली।बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने स्टाल्स जाकर उत्पादों के बारे में जानकारी ली। उन्होनें कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। इस विजन को सार्थक भी किया जा रहा ह कहा कि प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया और स्किल्ड इंडिया की झलक भी देखने को मिली है। भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन में भी स्थानीय प्रोडक्ट की झलक देश दुनिया को दिखाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता चौहान, रेखा चौहान और भी आंगनबाड़ियों को सम्मानित किया। भारत बालियान ने कहा कि प्रदर्शनी में कंपनियों की ओर से लगाए गए स्टाल्स की अच्छी सराहना हुई है। उनका प्रयास रहेगा कि आगे भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और भी बड़े स्वरूप में प्रदर्शनी लगाए। ऐसी प्रदर्शनियों के जरिए जहां एक ओर स्थानीय उत्पादों को बेहतर मार्केट वैल्यू मिलती है। दूसरी और महिलाओं और युवकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होते हैं।
Related Articles
‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत रासेयो ने किया पौधारोपण
वृक्षारोपण से सम्भव है पर्यावरणीय सन्तुलन : प्रो. बत्रा* ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत रासेयो ने किया पौधारोपण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेवियों ने प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के निर्देशन में पौधारोपण किया एवं […]
गौरीकुंड में 20 लोग लापता: नदी और मलबे में जमीन से आसमान तक हो रही ‘जिंदगी की तलाश’
गौरीकुंड में भूस्खलन हादसे में लापता 20 लोगों का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। लापता की खोज के लिए घटनास्थल से लेकर श्रीनगर डैम तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वाईएमएफ और पुलिस-होमगार्ड के जवान जुटे हुए हैं। ड्रोन कैमरा से भी लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ […]
‘हॉट फोटो’ के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बनाई फेसबुक पर फेक आईडी, फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई “नूरानी चेहरे वाली मॉडल”
काली हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक कि किसी व्यक्ति ने हॉट फोटो लगाकर फेक आईडी बना दी हैं । जिसको लेकर उनके पीआरो ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई हैं।उन्होंने शिकायत की है कि विधायक मदन कौशिक के नाम पर कोई फेक आईडी चला रहा है जिसकी जांच की जाए ।