-राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते निभाई पूरी जिम्मेदारी
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर दिन बढ़ाया मनोबल, संबल से मिली कामयाबी
सिलक्यारा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिलक्यारा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो धैर्य, संबल और मनोबल बढ़ाया, उसका नतीजा है कि कठिन और चुनौती पूर्ण कार्य में आज सफलता मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग हादसे के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह और शाम फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट जानकारी लेने के साथ ही भरोसे देते थे कि जरूर कामयाबी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी थी, उसको पूरे समर्पण के साथ निभाया। प्रधानमंत्री ने जो संबल दिया है, उसने कठिन कार्य को आसान कर दिया। कहा कि सिलक्यारा रेस्क्यू से साफ हो गया कि मजदूर मजबूर नहीं बल्कि मजबूत है और हमारे प्रधानमंत्री हर मजदूर के साथ खड़े हैं।