Breaking Uttarkhand

दिल्ली से देहरादून पहुंचा विमान लैंड नहीं कर पाया, वापस भेजा दिल्ली

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से सड़क परिवहन और रेल यातायात के अलावा हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून में भी मौसम खराब बना हुआ है। जिस वजह से दिल्ली से जौलीग्रांट आने वाली विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट के आसमान से बैरंग लौट गई। इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होना था। यात्री फ्लाइट के लैंड होने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच फ्लाइट हवाई पैसेंजरों को लेकर कुछ मिनट पहले सुबह 7:18 पर एयरपोर्ट के आसमान में पहुंची। उस समय एयरपोर्ट के आसमान में मौसम खराब था। विजुअलिटी कम थी, ऐसे में फ्लाइट को लैंड कराना खतरनाक हो सकता था। 
तब पायलट ने एयरपोर्ट के आसमान का चक्कर लगाते हुए विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया। और इस तरह ये फ्लाइट दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दी गई। हालांकि थोड़े समय बाद दूसरे शहरों से आए विमान सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर लैंड हुए। इंडिगो की मुंबई से आने वाली दूसरी फ्लाइट सुबह 7:53 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसी तरह 8:00 बजे इंडिगो की अहमदाबाद वाली फ्लाइट भी एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों को लेकर लैंड हो गई। जौलीग्रांट में मौसम खराब बना हुआ है। आज सुबह से खराब मौसम (Dehradun Bad Weather Flight Return) के चलते दृष्यता विमान सेवाओं के लिए अनुकूल नहीं थी। देहरादून समेत उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *