city news

हरिद्वार में डेढ़ करोड़ रुपए लेने के बाद भी नहीं की रजिस्ट्री

हरिद्वार। भूमि बेचने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये लेने के बावजूद भी खरीदार के नाम रजिस्ट्री नहीं की गई। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक प्रवीन अरोडा निवासी शिव बिहार ने शिकायत देकर बताया क‌ि सलेमपुर महदूद गांव में चार करोड़ बीस लाख रुपये में मंगना पत्नी बलबीर सिंह के साथ जमीन का सौदा किया था। दोनों के बीच समझौता हुआ था। शिकायतकर्ता साझीदार के पास साढ़े 83 लाख रुपये बतौर बयाना देकर भूमि के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री कराई थी।

अप्रैल 2021 में मंगना की मृत्यु हो गई। इसके पहले भूमि मंगना के नाम पर थी। लेकिन मंगना के बेटों ने जमीन का सौदा दोबारा 4.50 करोड़ में तय किया। इसका भी इकरारनामा चार अप्रैल 2021 में दोनों पक्षों के बीच हुआ था। 21 फरवरी 2022 में जमीन की रजिस्ट्री कराने पर सहमति बन गई। 1.20 करोड़ रुपये भी इकरारनामे के साथ दे दिए गए। 55 लाख रुपये भूमि डेवलपमेंट चार्ट में दे दिए। बावजूद इसके जमीन मालिकों के मन में बेईमानी आ गई। आरोपी जमीन की रजिस्ट्री कराने तहसील नहीं पहुंचे। जब आरोपियों से संपर्क किया तो रजिस्ट्री कराने से साफ इनकार कर दिया।

आरोप है कि गाली गलौज करते हुए रकम नहीं देने और जान से मारने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि ‌शिकायत के बाद विपिन चौहान, अरविंद चौहान, अजय चौहान, बलबीर, नफीस निवासी सलेमपुर के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *