काली हरिद्वार। हरिद्वार शहर में बहुत तेजी के साथ अपनी पहचान बनाने वाले नवीन तेश्वर को आज पूरा शहर प्रधान या बजरंगी भाईजान के नाम से पुकारता है। छोटे कद का नवीन को शायद हर कोई भाईजान कहकर ही पुकारते है। शहर में किसी भी बड़े अभियान में उनकी भागीदारी निश्चित होती है। एक हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर शायद शहर का सबसे बड़े चेहरों में आज नवीन प्रधान का नाम आता है। हाल ही में हुए उन मुकदमे के बाद भी एक बार शहर के युवा उनके साथ हैं क्योंकि नवीन ने हजारों युवाओं को रोजगार देने का काम किया है । किसी के लिए उसके हक की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहे हैं।
