दादी हरिद्वार। राज्य कर विभाग द्वारा दो कंपनियों के खिलाफ हरिद्वार जिले में टैक्स ना देने पर करवाई की गई । जिसमें रुड़की की आर.के. इंटरप्राइजेज और नैंसी मैनपावर सप्लाई द्वारा अपने आईटीसी के विरुद्ध कार्य किया जा रहा था । जिसमे दोनो फर्म्स द्वारा करीब 3 करोड़ की टैक्स चोरी की जा रही थी। जिसमें करवाई करते हुए आर.के. एंटरप्राइजेज से 5 लाख वसूले गए और बाकी टैक्स जल्दी देने की अंतिम चेतावनी दी गई। संयुक्त आयुक्त अजय कुमार ने बताया उत्तराखंड कर विभाग लगातार जीएसटी चोरी करने वाले व्यापारियों पर अपनी नजर बनाए हुए है और साथ साथ निरंतर करवाई भी की जा रही है ।
