हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कांग्रेसी नेता की पत्नी के साथ उसके साथ छोटे भाई की पत्नी और रिश्तेदारों ने घर में घुसकर मारपीट की। 50 लाख की मांग की। पैसे न देने पर भाई की पत्नी ने ससुर को दुष्कर्म के झूठे मुकमदे में जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश को-ओर्डिनेटर नितिन कौशिक निवासी मोहल्ला देवतान ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके छोटे भाई शिवम सिखौला की शादी अंशिका सिखौला के साथ दिसंबर 2021 में हुई थी। शादी के बाद से ही अंशिका शिवम को लेकर परिवार से अलग रहने लगी। आरोप है कि कुछ समय पहले अपनी रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर जेवरात और अपना सभी सामान लेकर मायके चली गई थी। बाद में शिवम के साथ रहने से भी इंकार कर दिया।
आरोप है कि 29 मई को सुबह 10:30 बजे घर में नितिन की पत्नी अंजुल कौशिक मौजूद थी। जबकि अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। तभी अरुण सुखौला, वाशु सिखौला, आराधना और अंशिका निवासीगण मोहल्ला देवतान, गिरिराज लच्छी राम निवासी मोहल्ला डाक लच्छी राम वाली गली घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए पत्नी से मारपीट की। अंशिका ने बाल पकड़कर नीचे गिराया और वाशु और लच्छी राम ने मारपीट कर कपड़े फाड दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।