हरिद्वार। तहसीलदार दयाराम ने जनपद की अन्य तहसीलों से आए लेखपालों को क्षेत्र देने के साथ ही पुरानों के ट्रांसफर किए हैं। जिसमें उन्होंने रुड़की तहसील से आए सुभाष जैमिनी को ज्वालापुर, अनिल कुड़ियाल को अहमदपुरग्रंट, भगवानपुर से आए रविकांत को शेखपुरा उर्फ कनखल व लक्सर से आए उमासुतम को लालढांग और नलोवाला का कार्यभार दिया है। इसके अलावा तेलूराम को ज्वालापुर से अहमदपुर कड़च्छ, ब्रजेश कुमार को हरदेवपुर सहदेवपुर उर्फ रानीमाजरा के साथ ही कटारपुर अलीपुर, फेरूपुर रामखेड़ा का चार्ज दिया गया है। आशीष ममगाईं को अतमलपुर बोंगला से दादूपुर गोविंदपुर, शारदा को भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इब्राहिमपुर के साथ ही बादशाहपुर, शेरपुर, भट्टीपुर, मोनू को सहदेवपुर सहवाजपुर और भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इक्कड़ और प्रवीण कुमार आर्य को मीरपुर मुवाजरपुर के साथ ही अतमलपुर बोंगला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उन्होंने लेखपालों को तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थलों पर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए हैं।
