city news

पथरी शराब कांड को प्रधान पद के प्रत्याशी के पति में दिया था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ व शिवगढ़ में हुई मौतों के मामले में पुलिस ने प्रधान प्रधान की प्रत्याशी के पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबक‌ि प्रत्याशी व उसका देवर फरार है। इस मामले में पथरी थाने में शनिवार की देर रात अज्ञात में हल्का दारोगा प्रीति नेगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पथरी थाना क्षेत्र के गांव फूलगढ़ व शिवगढ़ में कच्ची शराब पीने से हुई मौत के मामले में एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने घटना का खुुलासा करते हुए बताया क‌ि प्रधान पद की प्रत्याशी बबली के पति बिजेंद्र ने ग्रामीणों को शराब पिलाई थी। जिससे अमरपाल 30, बिरम 55, अरूण 47, राजबीर 42 निवासी फूलगढ़ की मौत हुई है। शनिवार को घटना के बाद खुलासे में जुटी पुलिस ने प्रधान पद के कई प्रत्याशियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके साथ ही कई शराब तस्करों व कच्ची शराब बनाने वालों से भी पूछताछ की गई थी। पूछताछ में सामने आया क‌ि प्रत्याशी बबली के पति बिजेंद्र निवासी फूलगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी बिजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने पंचायत चुनाव के लिए कई माह पहले कच्ची शराब तैयार की थी और प्लास्टिक की दो केन में कच्ची शराब भर कर जमीन में गड्ढा खोद कर दबा दी थी। आरोपी ने दो दिन पहले ही गड्ढे में से एक शराब की केन निकाली थी। उसके बाद कच्ची शराब ग्रामीणों को पिलाई थी। पुलिस ने जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर प्लास्टिक केन से पैंतीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी बिजेंद्र के भाई के घर से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कच्ची शराब प्रकरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसआइ देवेन्द्र तोमर, महिला उप निरीक्षक भागीरथी भंडारी, कांस्टेबल सुखविंदर, राकेश नेगी शामिल रहे है। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात प्रवेन्द्र डोभाल, एएसपी रेखा यादव, सीओ लक्सर हेमेंद्र सिंह नेगी, लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *