काली हरिद्वार। ऋषि कुल मैदान में चल रहे हरिद्वार मौसम मेले में बच्ची को करंट लगने कि घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मेला संचालकों पर त्वरित कार्यवाही की है। हरिद्वार महोत्सव के नाम से चल रहे मेले में संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उसकी अनुमति को भी निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।
ऋषिकुल मैदान में पिछले कई दिनों से हरिद्वार महोत्सव के नाम से मेला चल रहा है। मेले में बच्चों के लिए झूले आदि लगाए गए हैं। इसके अलावा खाने-पीने की चीजों के भी पंडाल लगाए गए हैं। शहर के लोग परिवार के संग मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं। बच्चों और उनकी ओर से झूलों आनंद उठाया जा रहा है। मेला चलाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से शर्तों के साथ अनुमति ली गई है।
लेकिन रविवार की रात में एक झूले पर झूलते समय एक बच्चे को हल्का करंट लगने की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह को दी गई थी। हालांकि करंट से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से मेला संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अगर मेले में शर्तों का अनुपालन नहीं नहीं किया गया तो उसकी अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।