city news

‘हत्या’और ‘जाम’ के चक्रव्यूह में फंसी हरिद्वार पुलिस

वासुदेव राजपूत, मेरा हरिद्वार
हरिद्वार। कनखल के निर्मल बाग बजरीवाला बैरागी कैंप इलाके में बीते कई सालों से बाग की चौकीदारी का काम करने वाले राम तीरथ पर शनिवार रात किसी समय अज्ञात हत्यारों ने उस समय हत्या कर दी। वह बाग में ही अपनी ठेली पर सोया हुआ था मौका ए वारदात देखकर साफ नजर आता है कि हत्यारों ने राम तीरथ को संभलने तक का मौका नहीं दिया उसके सर पर लाठी-डंडों और पत्थर से कई वार किए गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सुबह बाग में पहुंचे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो सभी के होश उड़ गए उन्होंने तत्काल कनखल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी हत्या की खबर सुनकर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया सीओ सिटी, थानाध्यक्ष कनखल ने मौके पर पहुंच इस हत्याकांड की पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अब मौके पर ही शव का पंचनामा भरने की कारवाई कर रही है।—————————————————-

हरिद्वार। तीन दिन के हॉलीडे पर हरिद्वार के फोर लाइन हाईवे पर भी कई किलो मीटर तक जाम लग गया। रविवार सुबह से ही चार धाम पर जा रहे यात्री और हर की पौड़ी पर स्नान करने के लिए लाखों लोग हरिद्वार पहुंचे। जाम इस कदर था कि हरिद्वार पुलिस के पुलिस के भी पसीने छूट गए। एक और भीषण गर्मी और जाम ने यात्री परेशान रहे।
हरिद्वार में पार्किंग, होटल, धर्मशाला पूरी तरह से पैक है। सोमवार को गंगा स्नान है उसमें भी लाखों लोग आने की संभावना है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *