वासुदेव राजपूत हरिद्वार। बीते कोरोना काल के बाद सन 2022 में चार धाम यात्रा खुलने के बाद रविवार को हरिद्वार में 3 दिन के हॉलीडे पर सुबह से ही घंटो का जाम रहा भले ही यात्रियों और पुलिस के लिए जाम सरदर्द बना हो लेकिन हरिद्वार के व्यापारियों के लिए यह अमृत बनकर बरसा है। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से बाजार बंद रहा था जिसको लेकर हरिद्वार के व्यापारी निराश और हताश थे। लेकिन अब जाकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
