हरिद्वार। लक्सर में पेशी के बाद प्राइवेट बस से रुड़की जेल के लिए लाया जा रहा एक अपराधी बस की खिड़की से कूदकर जंगल में फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।
दरअसल, मंगलवार को रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के दो सिपाही एक अपराधी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लेकर गए थे। शाम करीब छह बजे दोनों उसे पेशी से लेकर प्राइवेट बस रुड़की का रहे थे। नगला इमरती अंडर पास से पहले तेज बारिश होने पर बस चालक ने बस अंडर पास के नीचे बस रोक ली। इस दौरान मौका पाकर आरोपी खिड़की से कूदकर जंगल में फरार हो गया। आरोपी को भागता देख पुलिस कर्मियों ने पीछा किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, सूचना मिलते ही सिविल लाइंस, गंगनहर कोतवाली और लंढोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की जंगल में तलाश की, लेकिन देर शाम तक आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया। उधर, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल का कहना है कि पुलिस आरोपी की गहनता से तलाश कर रही है। दोनों सिपाहियों के लापरवाही बरतने पर कारवाई की तैयारी की जा रही है।