city news

मॉडल पार्क के रूप में विकसित करेंगे शिवालिक नगर पालिका के पार्क-चेयरमैन राजीव शर्मा

वासुदेव राजपूत हरिद्वार। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर के “R” व “S” कलस्टर में पार्को के सौन्दर्यकरण व पुर्ननिर्माण का कार्य पूजनोपरांत प्रारम्भ कराया। दोनों ही पार्कों के पहली बार होने जा रहे सौन्दर्यकरण कार्य से स्थानीय लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत कर आभार प्रकट किया। शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में लगातार पार्कों, सड़क, नाली व पुलिया निर्माण आदि कार्य करवाए जा रहे, नगर पालिका का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे इसके लिए हमारा प्रयास है क्षेत्र में जो भी कार्य रह गए हैं उनको जल्द से जल्द आने वाले समय में पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्कों के बनने से स्थानीय निवासियों विशेषकर बच्चों को खेलने में सुविधा प्राप्त होगी, पार्क में झूले,जिम, पथ वे, सोलर लाइट आदि कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि पार्क के बनने पर आप सभी लोग इसका रखरखाव भी करें और नगरपालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आप सभी सहयोग करें और अपने सुझाव हमको दें ताकि हम सभी मिलकर इस नगरपालिका को और अधिक विकास के रूप में विकसित कर सकें । कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कई चौराहों का सौंदर्यीकरण करवा दिया गया है और आने वाले समय में जो भी चौराहे हमारे क्षेत्र में रह गए हैं उनको भी विकसित किया जाएगा।शुभारंभ कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभासद अजय मलिक, समाज सेवी अवनिश मिश्रा, आलोक गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, कार्यानंद शर्मा, अनूप रावत, मेघराज सैनी, आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष मन्नू रावत, आशीष चौहान,युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, साहिब वालिया, अमित भट्ट, नवीन भट्ट,अजय अरोड़ा, अरुण पंडित, सभासद प्रतिनिधि पवन शर्मा, राजेश बालियान, रितेश गॉड, अर्जुन चौहान, दीपक चौहान, आशीष रस्तोगी, अंकुश मलिक,सुधांशु राय, देवेंद्र सिंह चौहान , दुर्गेश यादव, अंशु मलिक, रंजना शर्मा, अशोक शर्मा, डीएस रावत, अनुज कुमार, राजपाल सिंह, दिनेश शर्मा, गीता राम सिंह, दलवीर सिंह, नारायण सिंह रावत, एसपीएस चौहान, बृजपाल सिंह सैनी, अरविंद राणा, मधु शर्मा, स्थानीय निवासी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *