Arts & Culture Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

धर्मनगरी में जगह जगह वाल्मीकि जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए

हरिद्वार || धर्मनगरी में जगह जगह वाल्मीकि जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कनखल और भीमगोड़ा स्थित वाल्मीकि मंदिर में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं के साथ महर्षि वाल्मीकि के चित्र और मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर माथा टेका। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ मुरली मनोहर ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण लिखकर पूरे विश्व को एक संदेश दिया। जिसमे एक पुत्र को अपने पिता को दिए वचन को कैसे निभाना चाहिए, एक भाई का भाई से प्रेम, मर्यादा में रहकर कैसे जीवन व्यतीत करना। उक्त सभी कुछ रामायण से सीखने को मिलता है। महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर व्यक्ति को अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर पूरे समाज का मार्गदर्शन किया उन्होंने यह भी बताया कि अहंकार सबकुछ नष्ट कर देता है जैसे रावण के साथ हुआ। इस अवसर पर पार्षद कैलाश भट्ट, राजेंद्र श्रमिक, सुरेंद्र तेश्वर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *