गौरव रसिक हरिद्वार। हरिद्वार में कनखल के सती कुंड के पास जब हंगामा हो गया जब भारत गैस की एजेंसी के सिलेंडरों से गैस कम करने का कार्य चल रहा था। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ पहले भी कुछ दिन पहले खड़खड़ी स्थित गैस एजेंसी का वीडियो वायरल हुआ था । उससे पहले पार्षद अनुज सिंह ने अपने क्षेत्र में कम गैस बांट रहे डिलीवर बॉय को रंगे हाथ पकड़ा था। लेकिन बाट माप विभाग और आपूर्ति विभाग सोया बैठा है उन्हें आम इंसान के साथ होने वाले नुकसान की कोई परवाह नहीं है।
