देवा हरिद्वार।कनखल में सिगरेट का सर्वे कर रहे युवकों को युवा जागृति विचार मंच की टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कनखल थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से छह से आठ युवकों की एक टीम एक सिगरेट कंपनी का सर्वे और प्रचार कर रही थी। टीम लोगों का मोबाइल नंबर लेने के बाद मुफ्त में दो सिगरेट पिला रही थी। मोबाइल पर कंपनी फीडबैक ले रही थी। कनखल क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान चला रही युवा जागृति विचार मंच की टीम के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली। मंच की टीम मौके पर पहुंची और युवकों को पकड़ लिया। सिगरेट पिलाने वाले युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि युवकों पर कोटपा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
