हरिद्वार। शादी में दहेज में दहेज कम लाने पर पति ने विवाहिता का
उत्पीड़न किया। विवाहिता ससुराल से अपने पिता के साथ मायके आ गई। जिसके
बाद पति और उसका दोस्त बहादराबाद उसे लेने गए। विवाहिता को उसके घर से
लेकर जाने के बाद हरिद्वार में होटल में कमरा लेकर दोनों ने जबरन उसके
साथ दुष्कर्म किया। चाकू दिखाकर और कनपटी पर बंदूक रखकर किसी को कुछ
बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक बहादराबाद के दौलतपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को
शिकायत देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी खेकडा जिला बागपत निवासी मोहित
उर्फ अंकित के साथ वर्ष 2020 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी
के बाद से ही पति बाइक की मांग करते हुए विवाहिता से मारपीट करने लगा।
कुछ दिन बाद विवाहिता ने बेटे को जन्म दिया। जिस पर बाइक की मांग पूरी
कर दी गई। लेकिन, इसके बाद फिर दहेज को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया।
इस पर पिता अपनी बेटी को घर ले आए।
आरोप है कि पति मोहित अपने दोस्त प्रिंस के साथ बीती एक मई को विवाहिता
को लेने दौलतपुर आए। भविष्य में गलती न होने की बात कहते हुए अपने साथ ले
गए। चार दिन बाद विवाहिता ने अपने पिता को घबराई हुई हालत में फोन किया
और वापस ले जाने की बात कही। अगले दिन बागपत पहुंचकर पुलिस के साथ
पहुंचे। पिता के साथ पुलिस पति मोहित व उसके दोस्त प्रिंस को थाने ले आई।
युवती ने ससुराल जाने से मना कर दिया। जिस के बाद पिता बेटी को घर लेकर
चल दिए। रास्ते में विवाहिता ने अपने पिता को बताया कि पति और उसके दोस्त
ने मायके से ले जाने वाले दिन पहले हरिद्वार ले जाकर एक होटल के कमरे में
लेकर गए। वहां शराब पीकर दोनों ने जबरन दुष्कर्म किया। चाकू और बंदूक
कनपटी पर रखकर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बागपत ले
गए और फिर वहां भी पति के इशारे पर दोस्त ने कई बार डरा-धमकाकर दुष्कर्म
किया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी पति
मोहित और उसके दोस्त प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले
की जांच की जा रही है।






