बाबा हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर खुलेआम गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही बुधवार सुबह टोल प्लाजा से जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से टोल प्लाजा कर्मियों ने जमकर मारपीट की। उन्होंने बताया कि वह झबरेड़ा के हैं और अस्थियां विसर्जन करने जा रहे हैं। लेकिन प्लाजा कर्मियों ने उनकी एक न सुनी अंदर से लाठी डंडे लेकर 15 से 16 लोगों ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है । लेकिन प्लाजा पर खड़े कर्मचारियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही।
