हरिद्वार। राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के फार्मूले को लेकर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन विरोध में उतर आया है। संगठन ने प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती में केवल हेड मास्टर और प्रवक्ता को शामिल करने को लेकर विरोध जताया है।
जिलाध्यक्ष केसी शर्मा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से एलटी कैडर के शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है। वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इससे पहले समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समन्वयक के पदों की भर्ती में भी एलटी कैडर को बाहर कर दिया गया था। कहा कि अब प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती में शामिल होने से एलटी शिक्षकों को रोका जा रहा हैै। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला मंत्री ललित जोशी ने कहा कि हाईस्कूल के हेडमास्टर के पद पर एलटी और प्रवक्ता शिक्षकों की 55 और 45 फीसदी के अनुपात में नियुक्तियां होती हैं। ऐसी स्थिति में प्रधानाचार्य में भी एलटी शिक्षकों को अवसर मिलना चाहिए। कहा कि जिस प्रकार हेड मास्टर की भर्ती में एलटी और प्रवक्ता को मौका दिया जाता है। वही फार्मूला प्रधानाचार्य में भी लागू होना चाहिए।