काली हरिद्वार । कनखल थाना में आरोपियों को पकड़न व थाने ले जाकर छोड़ने के खेल की शिकायत होने पर एसपी सिटी सख्त हो गए हैं। इस मामले में शिकायत होने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
कनखल थाना क्षेत्र में मादक क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री, सट्टा व जुआबाजी पर रोक और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने स्पेशल टीम का गठन किया है। जिसमें एक एसआई, चार पुरूष व एक महिला पुलिसकर्मी है। टीम का काम थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, सट्टा, जुआ व अन्य गतिविधियों को रोकना है। बताया गया है कि रविवार की शाम को टीम प्रभारी खेमेंद्र गंगवार एक सट्टेबाज को पकड़कर थाने लाए। जहां पर आरोपी को दस मिनट बाद ही थाने से छोड़ दिया गया। इसके साथ ही उसका फोटो भी रिकॉर्ड में रखने के लिए नहीं खींचा गया। पिछले दो-तीन दिन से इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह पर पहुंची और उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को थाने लाकर दस मिनट में ही छोड़े जाने का मामला उनके संज्ञान में आया था। जिस पर काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।