बाबा ,हरिद्वार। हरिद्वार में निरंतर घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही मंगलवार शाम जब सनसनी फैल गई । जब एक युवक ने खुलेआम कमल कल्याण आश्रम के महंत कमर महाराज पर चाकू से हमला कर दिया। ठोकर नंबर एक पर किसी व्यक्ति ने महंत पर हमला कर दिया। उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
