हरिद्वार। गोली चलने की घटना के बाद अब शोरूम संचालक से पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपरानी सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने की सूचना मिलने के बाद ज्वालापुर पुलिस व सीआईयू मामले की जांच में जुट गई है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मयूर विहार कालोनी निवासी व शंकर आश्रम के पास मोरातारा ज्वेलर्स शोरूम के संचालक निपुण जैन पर दो दिन पहले गोली चलने की घटना प्रकाश में आई थी। घटना उस समय हुई थी जब वह अपने घर पर स्कूटी से शोरूम बंद कर जा रहे थे। गोली निपुण मित्तल के के लैपटॉप में जाकर घंस गई गई थी। पुलिस इ मामले में जांच कर रही थी कि अब बुधवार की शाम को निपुण मित्तल के मोबाइल फोन पर आई एक फोन कॉल ने उनके होश उड़ा दिए। कॉल करने वाले व्यक्ति ने ने खुद को सुनील राठी बताते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि रंगदारी अदा ना करने पर गंभीर परिणाम भुगतना होगा। सराफ ने इस मामले में तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने सीआईयू की मदद से नंबर की डिटेल खंगालना शुरू कर दी है। वहीं शोरूम संचालक को पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी दी ई है। पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए ज्वालापुर पुलिस व सीआईयू जुटी हुई है।






