साधु का वेश धारण कर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सात किलो 400 ग्राम गांजा
भी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय
में पेश कर जेल भेजा है।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी अंशुल
अग्रवाल सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान
उन्होंने चेतक चार पर तैनात पुलिसकर्मियों को चंड़ी चौकी पर बुलाया और
गश्त करते हुए रोडीबेलवाला क्षेत्र में प्रशासनिक मार्ग के पास बनी
झुग्गी झोपडियों के पास पहुंचे। इस दौरान पुलिस को देखकर साधु के कपड़े
पहना व्यक्ति सकपका गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके
बाद उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश्वर पुरी निवासी कल्यापुर थाना
कल्यापुर जिला कानपुर हाल निवासी उमा महेश्वर आश्रम, कर्णप्रयाग चमोली
बताया। आरोपी की तलाशी लेने के दौरान उसके पास मौजूद थैले से सात किलो
400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना सीओ सिटी शेखर
सुयाल को भी दी। सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। नगर
कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में
पेश कर जेल भेजा गया।