हरिद्वार । नृत्यांगन कला केंद्र की ओर से कत्थक नृत्य की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।
नृत्यांगन कला केंद्र के संस्थापक गुरु भवानी सिंह व गुरु माता इंदु सिंह के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परीक्षक के तौर पर सरस्वती संगीत कला केंद्र से सबक प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद की कत्थक नृत्य के समिति से पधारे आनंद त्रिपाठी मौजूद रहे।
गुरु भवानी सिंह ने बताया कि लगभग 1982 से लेकर अब तक नृत्यांगन कला केंद्र में बच्चे कब तक सीख रहे हैं और बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति भी दी है।
इस मौके पर सोनल जैन,अर्जुन कुमार, हंस ध्वनि, रिद्धिमा, ज्योति शर्मा, शकुंतला शर्मा, काव्या, वैदिक , आराध्य, दिव्या, अवनी शर्मा, आरोही, वंशिका, परिधि सिंह, वैष्णवी, केश बिडोली सिंह डिंपल सिंह कनिष्का वर्मा चंचल जैन आदि छात्राएं मौजूद रही