काली हरिद्वार । बुधवार रात कोरोना काल में लाखों लोगों को अंन धन वस्त्र देने वाले बाबा बंसी वाले देर रात उन्होंने अपना शरीर पूरा किया। बाबा बंसी वाले जिनके दर से कोई खाली नहीं जाता था जिनकी झोली को अन्नपूर्णा की झोली कही जाती थी। दूधाधारी चौक स्थित उनके आश्रम मैं धार्मिक कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने अपने सभी श्रद्धालुओं को बुलाया और कहां जिस वजह के लिए मैंने जन्म लिया था नर सेवा नारायण सेवा उस कार्य को मैंने किया प्राण प्रतिष्ठान स्थापित की और आप सब को भी नर सेवा नारायण सेवा करनी है। कुछ समय बाद ही उनके शरीर अचानक से पूरा हो गया । यह खबर सुन पूरे देश में उनके भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात उनको सहारनपुर के एक गांव में उनके पार्थिक शरीर को ले जाया गया। पार्षद सुनीता शर्मा, भाजपा नेता विदित शर्मा ने उनको श्रद्धांजलि दी।
