गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एम फार्मा फार्मोकोलॉजी की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई और स्नातक पाठ्यक्रम बी फार्मा की 60 सीटों को बढ़ाकर 100 कर दिया गया है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नए पाठ्यक्रमों के लिए अनुमति मिलना और सीट बढ़ोतरी होना विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इस दौरान कुलसचिव सुनील कुमार, प्रोफेसर आरती दुबे, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सतेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।
