संवाददाता हरिद्वार । हरकी पैड़ी चौकी के पास प्रसिद्ध खाने की दुकान पर भोजन करते समय पलवल से आए यात्रियों के साथ 9 साल का बच्चा अचानक से गायब हो गया । हर की पेडी चौकी पर परिजन पुलिस के सामने रोने लगे । पुलिस और परिजनों ने तलाश के दौरान लक्ष्य मिल गया। मिलते ही परिजनों ने लक्ष्य को लगाया गले।
