भीषण गर्मी में बिजली की ट्रिपिंग से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन चल रहा है और गर्मी चरम पर है। लेकिन ऊर्जा निगम लापरवाही से रोजाना स्थानीय लोग और श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभाग ने छोटी कमियाें को पहले पूरा नहीं किया है। जिससे वजह से सीजन में जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। हरकी पौड़ी के मुख्य घाटों पर रात्रि में अंधेरा पसर जाता है।
कहा कि उत्तरी हरिद्वार यात्री बाहुल्य इलाकों में रात्रि में लोड की शिकायत से बार बार ट्रिपिंग हो रही है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति को लेकर जरूरी निर्देश दिए जाएं। मांग करने वालों में खड़खडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, जितेंद चौरसिया, नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, मनीष धीमान, एसएन तिवारी आदि शामिल रहे।