वासुदेव हरिद्वार, फिजियोथैरेपिस्ट एवं सोशल मीडिया कोच 33 वर्षीय डॉ. प्रिया अष्टावक्र योगासन से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उन्होंने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि अष्टावक्र आशंका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2 मिनट 6 सेकंड का है जो दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य की भव्यश्री ने बनाया था उससे पूर्व यह रिकॉर्ड 1 मिनट का था वह भी दक्षिण भारत की ही एक महिला ने बनाया था एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एविडेंस सिलेक्ट करके भेजने होंगे जिसके लिए 4 जजों को नियुक्त किया गया है जिनमें डॉक्टर वालिया गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से वह दो बीपीएड डिग्री होल्डर जिम संचालक और मीडिया से चुना गया है उन्होंने सभी को मंगलवार सुबह 8:00 बजे मायापुर स्थित ओम पुल पर इस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का साक्षी बनने का आवाहन किया है उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर हरिद्वार का गौरव बढ़ाने में उनका सहयोग करें उल्लेखनीय है कि रामनगर ज्वालापुर की रहने वाली 33 वर्षीय डॉ. प्रिया अहूजा दो बच्चों की माता भी है उनका बड़ा बेटा साडे 5 वर्ष और छोटा साडे 3 वर्ष का है वह पिछले 7 वर्षों से योग के ऊपर कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही वह फिजियोथैरेपिस्ट होने के साथ-साथ ई ऑनलाइन सोशल मीडिया पर कोचिंग भी देती हैं।
Related Articles
फांसी पर झूल रहे व्यक्ति की बचाई हरिद्वार पुलिस ने जान
हरिद्वार || फांसी पर झूल रहे व्यक्ति की बचाई हरिद्वार पुलिस ने जान* *हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर की तत्परता से मिला पवन को दूसरा जीवन* *अपने भाई से शराब के नशे में हुए झगड़े के मामले में लाया गया था थाने* *शराब के नशे में चूर पवन ने किया था अपने ही अंडरवियर की इलास्टिक […]
05 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा तस्कर
05 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा तस्कर* *थाना बुग्गावाला* माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा ग्राम रसूलपुर टोंगिया से अभियुक्त बबलू पुत्र प्रकाश निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को 05 […]
उत्तराखंड -(JOB ALERT) विभिन्न संस्थाओं व विभागों में आई भर्ती
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड नर्सिंग अधिकारी के पदों पर भर्ती 1455 पद आवेदन की अंतिम तिथि: 01 जनवरी, 2024 (ऑनलाइन) वेतनमान : रुपये 44,900 से लेकर रुपये 1,42,400 प्रतिमाह यहां आवेदन करें: www.ukmssb.org SAIL में रोजगार के अवसर 92 पद मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर रिक्तियां आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 पात्रताएं […]