काली हरिद्वार। बदलते वक्त के साथ कप्तान बदले, थानेदार बदले, पुलिस अधिकारी बदले नहीं बदले तो सिर्फ हरिद्वार थानों के मुंशी आखिर ऐसा क्यों क्या नियम सबके लिए अलग-अलग है। बीते 3 दिन पहले हरिद्वार के दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी थाना कोतवाली प्रभारी की कुर्सियां हिल रही हो लेकिन 8 सालों से मुंशी एक ही थाने में कुंडली जमाए बैठे हैं। हालांकि नियमों के अनुसार एक कोतवाली या थानों में एक पुलिसकर्मी 3 साल ही रह सकता है। रिपोर्ट के अनुसार सिटी और देहात को मिला कर 20 से ज्यादा ऐसे मुंशी हैं जो लगभग 8 सालों से थानों और कोतवाली से हिले तक नहीं ।
Related Articles
रोहल्की गांव के पास युवक की हत्या कर फेंका शव
बहादराबाद क्षेत्र के रोहल्की जाने वाले मार्ग पर सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि युवक की उम्र 28 से 30 साल के बीच की है। युवक का गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि […]
लोकसभा एवं विधानसभा में 33% आरक्षण के प्रस्ताव को लेकर मोदी कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई
लोकसभा एवं विधानसभा में 33% आरक्षण के प्रस्ताव को लेकर मोदी कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है इस उपलक्ष में इस उपलक्ष में हरिद्वार विधानसभा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए आज चंद्राचार्य चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार के यशस्वी विधायक आदरणीय […]
हरिद्वार इस गांव में आटे की चक्की के पट्टे में लिपटना से दो बच्चों की मौत, कोहराम
काली हरिद्वार। हरिद्वार के गांव कोटा मुरादनगर में आटे की चक्की के पट्टे में फसने से दो बच्चों की मौत हो गई। जिसको लेकर गांव में कोहराम मच गया। शुक्रवार की शाम कोई घटना के दौरान 14 वर्षीय सोनम और 7 वर्षीय अरश की आटे की चक्की के पट्टे में आने से मौत हो गई।