काली हरिद्वार। बदलते वक्त के साथ कप्तान बदले, थानेदार बदले, पुलिस अधिकारी बदले नहीं बदले तो सिर्फ हरिद्वार थानों के मुंशी आखिर ऐसा क्यों क्या नियम सबके लिए अलग-अलग है। बीते 3 दिन पहले हरिद्वार के दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी थाना कोतवाली प्रभारी की कुर्सियां हिल रही हो लेकिन 8 सालों से मुंशी एक ही थाने में कुंडली जमाए बैठे हैं। हालांकि नियमों के अनुसार एक कोतवाली या थानों में एक पुलिसकर्मी 3 साल ही रह सकता है। रिपोर्ट के अनुसार सिटी और देहात को मिला कर 20 से ज्यादा ऐसे मुंशी हैं जो लगभग 8 सालों से थानों और कोतवाली से हिले तक नहीं ।
